यहां दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात में रूकावट के लिए अपनाते है ये अनोखा हथकंडा, अविश्वसनीय

अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी आप कहीं दूर शादी या किसी समारोह में जाते हैं तो वहां के अलग रिवाज देखने को मिलते हैं। शादी से जुड़े देश-विदेश और समाज के अपने अलग-अलग ही रिवाज होते हैं। कुछ रिवाज तो ऐसे होते हैं जो कि अविश्वसनीय होते हैं और चाहकर भी उनपर भरोसा नहीं हो पाता हैं। ऐसा ही एक अनोखा रिवाज फ़्रांस में अपनाया जाता हैं जो कि दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात से जुड़ा हुआ हैं।

फ्रांस के चारीवारी समुदाय के लोगों में सुहागरात को लेकर एक ख़ास परंपरा प्रचलित है जिसे सुनने के बाद आप हैरान हो सकते हैं। इस परंपरा के तहत शादीशुदा जोड़े के घर सुहागरात वाले वक्त परिवार रिश्तेदार और दोस्त पहुंचकर जमकर बर्तन बजाकर शोर मचाते हैं और दूल्हा-दुल्हन के मिलन के दौरान रुकावट पैदा करने की कोशिश करते हैं।

इस समुदाय में ऐसी मान्यता है कि दूल्हा-दुल्हन के बीच इससे प्यार बढ़ता है और उनका जीवन बहुत अच्छा चलता है।