इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के रसोमा चौराहे पर आने-जाने वाले यात्री उस समय अचानक ठहर गए जब एक लड़की चौराहे पर आकर डांस करने लगी। लड़की का नाम श्रेया कालरा है और पेशे से मॉडल है। श्रेया कालरा के डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। श्रेया ने इस डांस वीडियो के जरिए सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों से मास्क पहने की अपील की है।
वीडियो वायरल होने के बाद इंदौर यातायात विभाग के पुलिस अधिकारियों युवती समेत ऐसे तमाम युवाओं को नसीहत दी कि ऐसे वीडियो बनाने के लिए खास सुरक्षित स्थान का ही चयन किया जाना चाहिए। ताकि वो भी सेफ रहे हैं और आम जनता को भी कोई परेशानी ना हो। डीएसपी उमाकांत चौधरी ने कहा युवा एंटरटेनमेंट के लिए कई अलग-अलग एक्टिविटी करते हैं। लेकिन उन्हें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि वह ऐसा कोई काम ना करें जिससे उनकी जान को कोई खतरा हो क्योंकि ट्रैफिक के समय पर ऐसा करना काफी हानिकारक हो सकता है।
वायरल वीडियो पर गृहमंत्री ने अधिकारियों को मॉडल के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया हिया है। गृहमंत्री ने कहा कि उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए है कि श्रेया कालरा पर मोटरयान अधिनियक के तहत कार्रवाई की जाए। ताकि आगे कोई भी व्यक्ति सड़क पर इस तरह के काम नहीं करे।