कोरोना वायरस (Coronavirus) और बर्ड फ्लू (Bird Flu) के डर को लोगों के मन से भगाने के लिए वाराणसी में अनोखा तरीका अपनाया गया। यहां फ्री चिकन और अंडा मेले का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने जमकर अंडा और चिकन का स्वाद लिया। शहर के परेड कोठी इलाके में फ्री चिकन और अंडा मेले का आयोजन ईस्टर्न पोल्ट्री समिति की ओर कराया गया है। इस मेले में पांच क्विंटल चिकन भोज कराया गया। चीन में कोरोना और वाराणसी में कौवों में मिले बर्ड फ्लू के लक्षण के बाद लगातार पोल्ट्री से जुड़े व्यवसायी परेशान थे। दिन प्रति दिन पोल्ट्री व्यवसायियों की बिक्री कम हो रही थी। ऐसे में लोगों को जागरुक करने के लिए की अंडा और चिकन के खाने से न तो कोरोना और बर्ड फ्लू का खतरा है। अंडा और चिकन मुफ्त में खाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। तो वहीं लोगों के साथ पोल्ट्री फार्म और पशु चिकित्सा के अधिकारियों ने भी चिकन और अंडा खाकर लोगों के कन्फ्यूजन को दूर किया।
आयोजन में शामिल होने आए वाराणसी के मुख्य पशु चिकित्सक अधिकारी ने मेले में आए लोगों को चिकन को लेकर फैले भ्रांतियों को दूर किया। साथ ही इसके लाभ की जानकारी दी। इसके बाद सभी ने इस मेले में चिकन और अंडे के स्वाद चखा।
इस संबंध में बात करते हुए ईस्टर्न पोल्ट्री समिति के सदस्यों ने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था में उनका उद्योग चौथा सबसे बड़ा सहायक उद्योग है। पहले कोरोना फिर समाचार के माध्यम से फैली खबर कौवे में बार्ड फ्लू से आम जन मानस सहमा हुआ है। साथ ही इससे पोल्ट्री उद्योग को खासा नुकसान पहुंच रहा है। हम अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं। इसलिए फ्री अंडा-चिकन मेले का आयोजन किया गया है।
वहीं, शुक्रवार को तेलंगाना सरकार में आईटी, इंडस्ट्रीज मंत्री केटी राम राव ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने अपने सहगियों के साथ सार्वजनिक रूप से चिकन खाकर लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया कि अगर इसे सही तरीके से साफ-सफाई के साथ और पकाकर खाया जाए तो इसमें कोई हर्ज नहीं है। केटीआर के ट्विटर हैंडल पर उस कार्यक्रम की तस्वीरें भी हैं, जिसमें वह सार्वजनिक तौर पर कई लोगों के साथ बड़े चाव से चिकन खाते नजर आ रहे हैं। बता दे, सरकार और विशेषज्ञों की ओर से इस बारे में बार-बार स्पष्ट किया गया है कि कोरोना वायरस का संबंध किसी भी तरह से नॉनवेज खाने से नहीं है। हां, इसे सही तरीके से पकाने की सलाह जरूर दी जाती रही है।
जाने कैसे लेता है कोरोना वायरस इंसान की जान?
कोरोना वायरस का खौंफ ले रहा जान, जानें लक्षण और बरतें ये सावधानियां
कोरोना वायरस का कहर जारी, बचाव के लिए अपने आहार में शामिल करें ये चीजें
कोरोना वायरस का कोहराम जारी, जानें कैसे करें इसका खात्मा