उत्तर प्रदेश : इस सरकारी दफ्तर में हेलमेट पहनकर काम करते है कर्मचारी, वजह चौकाने वाली

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बांदा के बिजली विभाग के एक दफ्तर की हालत अब यह हो गई कि कर्मचारियों को अब अपनी सुरक्षा के चलते हेलमेट पहनकर काम करना पड़ रहा है। क कर्मचारी ने बताया कि मैंने यहां दो साल पहले नौकरी ज्वाइन की थी। तब से इमारत जर्जर हालत में है। इमारत कभी भी गिर सकती है। इस कारण सभी कर्मचारी हेलमेट पहनकर काम करते हैं।

कर्मचारियों का कहना है कि इसकी जानकारी कई बार जिले के सीनियर अधिकारियों को दी गई है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। लिखित में भी शिकायत का कोई जवाब अधिकारियों की तरफ से नहीं आया। इस कारण सभी कर्मचारियों ने यह तरकीब निकाली है। जब इस मामले में बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर केके भरद्वाज से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनकर काम करने की जानकारी नहीं है, लेकिन मामला मीटर विभाग टीन शेड का है, जिसका कुछ हिस्सा जर्जर है, जल्द उसे बदलाने का कार्य शुरु कर दिया जाएगा।