कई बार ऐसे हादसे हो जाते हैं जो बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं। ऐसा ही एक हादसा रात को सोते समय अमेरिका के रहने वाले 38 वर्षीय ब्रैड के साथ हुआ जिसके लिए उन्हें डॉक्टर की मदद लेनी पड़ी और ऑपरेशन करवाना पड़ा। दरअसल, रात को साईट समय ब्रैड ने एयरपॉड निगल लिया जिसका खुलासा डॉक्टर्स ने एक्सरे देखकर किया। हालांकि, एंडोस्कोपी के जरिए इस एयरपॉड को निकाल लिया गया है। एयरपॉड की लोकेशन ऐसी थी कि शरीर को नुकसान नहीं पहुंचा और फंसा नहीं।
ब्रैड के मुताबिक, जब वो सुबह उठे तो सीने में सिर्फ हल्का सा दर्द था। ऐसे में उन्होंने पानी से गरारा किया। लेकिन पानी से गरारा करने में उन्हें किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं हुई। ब्रैड को कुछ शंका हुआ और उन्होंने एयरपॉड ढूंढना शुरू कर दिया। काफी खोजबीन करने के बाद जब उन्हें एयरपॉड नहीं मिला, तो घरवालों ने कहा कि तुम्हारे सीने में दर्द है, हो सकता है तुमने इसे निगल लिया हो। इसके बाद ब्रैड सीने में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां एक्सरे से ये पता चला कि उनके फूड पाइप में एयरपॉड फंसा है। ब्रैड अपने को लकी मानते हैं क्योंकि एयरपॉड की लोकेशन ऐसी थी कि शरीर को नुकसान नहीं पहुंचा और फंसा नहीं। वरना सांस लेना मुश्किल हो सकता था।सही समय से अस्पताल पहुंच जाने के साथ ही दर्द के वजह का पता हो जाने पर डॉक्टर्स ने सर्जरी कर एंडोस्कोपी के जरिए इस एयरपॉड को निकाल लिया। सर्जरी हो जाने के बाद ब्रैड को काफी आराम मिल गया। ब्रैड को डॉक्टर्स ने ये चेतावनी दी थी कि एयरपॉड अपनी जगह से खिसकर पेट या फेफड़े में भी जा सकता है, जो काफी खतरनाक हो सकता है। लेकिन अच्छी बात ये रही कि सर्जरी सफल रही। सर्जरी हो जाने के बाद ब्रैड आसानी से खाना खाए और ऑफिस भी गए।