आखिर क्यों होने लगती थी इस व्यक्ति के कहीं भी जाने पर बारिश, जानें द रेन मैन का रहस्य

आपने फिल्मों में ऐसी कई घटनाएं देखी होगी जहां कई लोगों में अनोखी प्राकृतिक ताकत देखी जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल जिंदगी में भी ऐसी अनोखी और रहस्यमयी घटनाएं देखी जाती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे ही रहस्यमयी शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे 'द रेन मैन' के नाम से जाना जाता था। हम बात कर रहे हैं अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में रहने वाले डोनाल्ड उर्फ डॉन डेकर की। ये जहाँ भी जाते थे वहां अचानक बारिश शुरू हो जाती थी। इनसे जुड़ी गुत्थी आज भी अनसुलझी हैं।

यह घटना साल 1983 की है। उस समय डॉन डेकर की उम्र करीब 21 साल थी और वो संपत्ति से जुड़ी किसी चोरी के मामले में जेल में थे। फरवरी की बात है। उनके दादाजी की अचानक मौत हो गई, जिसके बाद उन्हें उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सशर्त कुछ दिनों के लिए जेल से रिहा किया गया। डॉन का दावा था कि उनके दादाजी ने उनका यौन शोषण किया था, जब वो सात साल के थे। हालांकि इसके बावजूद वो उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए और उसके बाद वो अपने एक दोस्त के घर पर रूक गए।

डॉन डेकर का वो दोस्त किराये के मकान में रहता था। उसके साथ और भी दोस्त रहते थे। सभी लोग हॉल में बैठे हुए थे कि अचानक छत से पानी की बूंदें टपकने लगीं। जब छत की जांच की गई तो वहां किसी को भी ऐसा कोई स्रोत नहीं मिला, जिससे पता चले कि पानी कहां से आ रहा है। इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि बूंदें सिर्फ हॉल में ही टपक रही थीं, जहां डॉन बैठे हुए थे। इस बीच डॉन को भी कुछ अजीब सा महसूस होने लगा था। उसे समझ नहीं आ रहा था कि उसके साथ क्या हो रहा है।

हालांकि बाद में जब डॉन के दोस्त उन्हें घर से बाहर ले गए तो उन्हें कुछ अजीब सा महसूस हुआ। डॉन के बाहर आते ही अचानक बारिश रूक गई। किसी को भी समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा कैसे हुआ। डॉन के साथ ऐसी ही एक घटना एक रेस्टोरेंट में भी घटी। वो जैसे ही रेस्टोरेंट में पहुंचे, अचानक बारिश शुरू हो गई। यह देखकर रेस्टोरेंट के मालिक को लगा कि डॉन के ऊपर किसी भूत का साया है, इसलिए उसने उनके शरीर पर पवित्र क्रॉस सटा दिया। ऐसा करते ही डॉन की त्वचा अचानक जल गई। हालांकि रेस्टोरेंट से बाहर जाते ही डॉन फिर से ठीक हो गए और बारिश भी रूक गई। अब उन्हें ये समझ में आ गया था कि सिर्फ घर के अंदर ही उनके साथ ऐसा होता है।

इस बीच जेल की ओर से डॉन को दिया गया समय खत्म हो गया और वो फिर से जेल चले गए, लेकिन वहां भी उनके साथ वैसा ही हादसा हुआ। अब जेल में मौजूद पुलिसकर्मी ये देखकर हैरान थे, क्योंकि उन्होंने आज से पहले ऐसा कुछ भी नहीं देखा था। बाद में जब इसकी सूचना जेल अधिकारी को दी गई तो चर्च से एक पादरी को बुलाया गया। कहते हैं कि पादरी ने जैसे ही जेल के कमरे के अंदर बाइबल पढ़ना शुरू किया, बाइबल के अलावा वहां मौजूद सारी चीजें बारिश से भींग गईं। हालांकि थोड़ी ही देर में बाइबल पढ़ते-पढ़ते ही बारिश अचानक रूक गई। यह डॉन के साथ हुई अंतिम घटना थी। इसके बाद उनके साथ फिर ऐसा कभी नहीं हुआ। जेल में हुई इस घटना के कई गवाह थे, जिसमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे।

कुछ सालों के बाद डॉन ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि शायद उनके दादाजी उनसे वो सब करवा रहे थे। कुछ लोग डॉन के साथ हुई उन घटनाओं पर विश्वास नहीं करते, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इसे अलौकिक मानते हैं। अब बात चाहे जो भी हो, लेकिन कुछ पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर (अलौकिक घटनाओं पर शोध करने वाले) आज भी इसपर शोध कर रहे हैं।