कई चौकाने वाली प्रतियोगिता के बारें में सुना होगा। ऐसी ही एक प्रतियोगिता में बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है। फिनलैंड के सॉन्काजारवी शहर में 'वर्ल्ड वाइफ कैरिइंग चैंपियनशिप' का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 53 पुरुषों ने अपने कंधे पर अपनी पत्नियों को उठाकर करीब एक घंटे लंबा रास्ता तय किया। इस चैंपियनशिप के बारे में पढ़ते ही आपको बॉलीवुड की फिल्म दम लगा के हईशा याद आ गई होगी जिसमे एक्टर आयुष्मान खुराना भूमि पेडनेकर को पीठ पर लादकर दौड़ते हैं। दरअसल, फिल्म में एक प्रतियोगिता के दौरान का यह सीन बेहद चर्चा में रहा था इसलिए आपको ये जरूर याद रहा होगा। लेकिन यह तो फ़िल्मी बात थी।
लेकिन असली जिंदगी में यहां एक कपल ने एक घंटे तक किया। इस अनोखी चैंपियनशिप को देखने के लिए खासा हुजूम जुटता है। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि फिनलैंड में यह प्रतियोगिता बेहद चर्चित है और यह बीते 23 साल से आयोजित हो रही है। मीडिया रिपोर्टों की मानें तो महज 4 हजार 200 लोगों की आबादी वाले इस शहर में दुनियाभर के हजारों लोग इसे देखने आते हैं।
ये चैंपियनशिप आसान नहीं है। जी हां, इस कॉन्टेस्ट में पहुंचने से पहले प्रतियोगियों को क्वॉलिफाइंग राउंड भी पार करना पड़ता है। अमेरिका, ब्रिटेन, स्वीडन, एस्टोनिया समेत 13 देशों के 53 पुरुषों ने इस बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
बीते शनिवार हुए 23वें कॉम्पिटिशन को लिथुआनिया के वीतोतस और उनकी पत्नी नेरींगा ने जीता। इस रेस को जीतने के लिए उन्हें पानी से, फिसलन भरे पूल और तमाम तरह की अड़चनों से होकर गुजरना पड़ा। हैरान कर देने वाली बात ये है कि इन दोनों ने 6 बार के विश्व चैंपियन रहे कपल को हराकर यह रेस जीती।