आखिर क्यों इस कपल ने कचरे में फेंक दिए 14 लाख रुपये, घटना हैरान करने वाली

पैसे की जरूरत सभी को होती हैं जो कि उनकी मूलभूत सुविधाओं की पूर्ती कर सकें और भौतिक सुखों का आनंद दिला सकें। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि आपके पास 14 लाख रूपये हैं और आप उसे कचरे में फेंक आए। आप सोच रहे होंगे कि ये क्या फालतू बात हैं। तो हम आपको बता दे कि इंग्लैंड में ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं जिसमें एक कपल ने 14 लाख रूपये कचरे में फेंक दिए। हांलाकि यह सब अनजाने में हुआ हैं। यह पूरा मामला बेहद हैरान करने वाला हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में।

इस मामले में एक कपल ने सफाई करते वक्‍त एक बक्‍से को कचरा समझकर घर से बाहर कर दिया और उनके होश तब उड़ गए, जब पता चला कि उस बक्‍से में 14 लाख रुपये नगद पड़े हुए थे। जी हाँ, इस मामले में इंग्‍लैंड के सोमरसेट में यह कपल रहता है और उनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन स्‍थानीय पुलिस ने ही यह मामला फेसबुक पर शेयर किया है।

इस मामले में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, यह दंपति एक मृतक रिश्तेदार के घर की सफाई कर रहे थे और इसी क्रम में वो कुछ पुराने बक्‍से लेकर रीसाइक्‍ल‍िंग सेंटर पहुंचे। वहीं वहां उन बक्‍सों को वहां जमाकर यह कपल अपने घर लौट गया। उसके बाद जब बॉक्स रीसाइक्‍लिंग सेंटर पर पहुंचे तो स्‍टाफ ने आगे की प्रक्रिया से पहले बक्‍से की जांच शुरू की। उसके बाद जब उन्होंने बॉक्स खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए। उस बक्‍से के अंदर 15,000 पाउंड कैश पड़े हुए थे और कर्मचारी ने ईमानदारी दिखाते हुए तत्‍काल एवॉन एंड सोमसरेट पुलिस से संपर्क किया।

उसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए कपल की गाड़ी का नंबर निकाला और फिर उनके घर पहुंच गई। वहीं पुलिस ने उनसे पूछा यह पैसे उनके पास कहां से आए, तो कपल ने बताया कि उनके जिस परिजन की मौत हुई, उन्‍हें पैसे छिपाने की आदत थी और वह ऐसे ही पैसे जमा करते थे। ऐसे में पुलिस ने और भी दूसरी जानकारी इक्‍ट्ठा की और फिर कैश से भरा बक्‍सा कपल को दे दिया।