209 साल पुराने कब्रिस्तान में बनेगा रेलवे स्टेशन, निकाले जा रहे 6500 कंकाल

ब्रिटेन (Britain) के बर्मिंघम स्थित कब्रिस्तान में एचएसटू रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह कब्रिस्तान 1810 में बना था। 209 साल पुराने कब्रिस्तान में पिछले 46 साल से शव नहीं दफनाए जा रहे थे। रेलवे स्टेशन के लिए कब्रिस्तान से 6500 कंकाल निकाले जा रहे हैं। कंकालों को निकालने के लिए आधुनिक तकनीक की मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि रेल परियोजना के तहत बर्मिंघम में स्ट्रीट रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाना है। हाल ही में मशीनों द्वारा यहां की खुदाई पूरी हुई है। अब कंकाल निकालने की प्रक्रिया जारी है।

रेल परियोजना की घोषणा होने पर पिछले 12 माह में पुरातत्वविदों की टीम ने यहां कब्रें खोदीं, जिसमें उन्हें मूर्तियां, सिक्के, खिलौने, कीमती हार और अनेक कलाकृतियां मिलीं। स्थानीय प्रशासन का कहना है एक चर्च से परामर्श के बाद अवशेषों को दूसरी जगह दफनाया जाएगा।