किस्मत जब भी मेहरबान होती हैं तो इंसान के सितारे जगमगाने लगते हैं। हांलाकि इसके लिए धैर्य रखना बहुत जरूरी होता हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला दो अमेरिकियों के साथ जिन्हें लौटरी के टिकट पर जैकपॉट मिला हैं और रातोंरात उनकी किस्मत खुल गई। दोनों अमेरिकी उम्मीद के साथ 30 साल से एक ही नंबर का टिकट खरीद रहे थे और अब जाकर 50 लाख डॉलर (यानी भारतीय मुद्रा में 39.6 लाख रुपये से ज्यादा) का मिसौरी जैकपॉट उन्होंने अपने नाम कर लिया। लॉटरी का जैकपॉट जीतने के बाद दोनों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सच है…ऊपरवाला जब भी देता है, तो छप्पर फाड़ कर देता है।
अमेरिका के मिसौरी में लॉटरी में जैकपॉट जीतने वाले दोनों विनर्स ने बताया कि वे पिछले तीस साल से ज्यादा समय से लॉटरी के एक ही नंबर पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे। उनका कहना है कि इस नंबर के अलावा उन्होंने कभी भी कोई दूसरे नंबर का टिकट नहीं खरीदा। लेकिन पिछले तीस साल से उनकी किस्मत का ताला नहीं खुल रहा था। आखिरकार अब जाकर किस्मत उन पर मेहरबान हो ही गई और वे 39 लाख रुपये से ज्यादा का जैकपॉट जीतने में कामयाब रहे।इससे पहले जुलाई महीने में नॉर्थ कैरोलिया के 32 साल के एक शख्स ने मेगा लॉटरी में 80 लाख का जैकपॉट जीता था। उससे पहले वर्जीनिया में अलोंजो कोलमैन नाम के शख्स ने रिटायरमेंट के बाद लॉटरी के जरिए एक बड़ी रकम जीती थी। मजेदार बात ये है कि कोलमैन ने जिस नंबर पर दांव लगाया था, वो उसने सपने में देखा था। तब जैकपॉट जीतने वाले कोलमैन का कहना था कि सपने में देखे गए नंबर को लेकर वे इतने कॉन्फिडेंट थे कि उन्होंने उसी नंबर पर अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया। किस्मत देखिए, कोलमैन ने लॉटरी में 2 करोड़ रुपये का जैकपॉट जीता था।