यहां सड़क पर अचानक हुई नोटों की बारिश! हर कोई गाड़ी रोक लगा बटोरने

जब भी कभी बारिश होती हैं तो मन करता हैं कि उसमें नहाया जाए और जब बारिश नोटों की हो तो। अब आप सोचेंगे कि नोटों की भी कभी कोई बारिश होती हैं क्या? तो आपको बता दें कि कैलिफोर्निया के कार्ल्सबैड में ऐसा ही एक अनोखा नजारा देखने को मिला जहां अचानक नोटों की बारिश होने लगी और देखते ही देखते पूरा सड़क नोटों से भर गया। जिसने भी यह नजारा देखा वह गाड़ी रोककर नोट बटोरने लगा। कुछ लोग तो ऐसे पागल हो रहे थे, जैसे उन्हें दुनिया की सारी खुशियां मिल गई हों। वहीं, कई लोगों ने इस अजीबोगरीब घटना को अपने मोबाइल से फिल्माना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है मामला।

यूट्यूब पर Demi Bagby नाम के चैनल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो में इन्फ्लुएंसर डेमी नोटों की बारिश के बीच खड़ी होकर बता रही हैं कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में इससे पहले ऐसी अजीबोगरीब चीज नहीं देखी थी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग खुशी से पागल हो रह हैं। लोग अपनी-अपनी गाड़ियों से उतरकर सड़क पर बिखरे नोटों को बटोर रहे हैं। नोटों को लूटते हुए लोगों को देखते हुए डेमी कहती हैं, ‘भगवान मैंने अपनी लाइफ में ऐसा पहले कभी कुछ नहीं देखा है। ये मेरे लिए बड़ा ही हैरतअंगेज है।’

बता दें कि हाईवे से करंसी से भरा एक ट्रक गुजर रहा था। लेकिन ट्रक का एक दरवाजा खुला रहने से पूरे सड़क पर नोटों की बारिश हो गई। इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने लोगों से पैसे नहीं लेने की भी अपील की। साथ ही वीडियो न बनाने को कहा। लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी और दोनों हाथों से नोटों को बटोरते हुए लेकर निकल गए। खबर के मुताबिक, अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो से लोगों का पता लगाने में जुट गई है। हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि सड़क पर कितना कैश बिखरा था।