अक्सर जानवर गलती से कुछ ऐसी चीजें खा जाते है जिसके बाद उनकी जान पर बन आती है। इसका एक ताजा मामला ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिला। यहां चिकित्सकों ने एक विशालकाय पालतू अजगर के पेट से एक बड़ा तौलिया निकाला है। प्लास्टिक और कचरा निगले जाने की घटना ज्यादातर पैरों वाले जानवरों में ही देखने को मिलती है। लेकिन सांप द्वारा तौलिया निगलने की यह घटना पहली बार देखी गई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सांप का नाम मोंटी है और इस मादा अजगर का वजहन 11 पाउंड और लंबाई करीब 10 फीट है। रिपोर्ट के मुताबिक मोंटी नाम का यह अजगर समुद्र तट पर इस्तेमाल किए जाने वाले तौलिए को निगल गया था।
इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बड़ी सावधानी से सांप के पेट से तौलिया निकाला। इसके लिए डॉक्टरों ने पहले मोंटी को बेहोश किया और फिर सावधानी पूर्वक उसके पेट से तौलिए को बाहर निकाला। इस तरह उसकी जान बच पाई। एवियन एंड एक्जॉटिक विभाग की डॉ। ओलिविया ने इस अजगर का इलाज किया। डॉक्टरों का कहना है कि मोंटी के पेट से यदि तौलिया नहीं निकाला जाता तो वह मर सकता था। अजगर का इलाज करने के बाद उसे उसी दिन अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
बिना कान के भी आखिर सांप कैसे सुन लेते हैं बीन की धुन
हेलमेट में था जहरीला सांप, टीचर चलाता रहा स्कूटर, हुई मौत
जहां हुई नाग की मौत उसी जगह नागिन ने भी तोड़ा दम, लोगों ने कहा - मंदिर बनाएंगे
5 फीट लंबा, 6 इंच मोटा और 50 किलो वजनी किंग कोबरा को देख लोगों के उड़े होश, दहशत में पूरा गांव