कहा जाता है कि इंसान के वक़्त का कोई भरोसा नहीं है कभी भी बदल सकता हैं और किस्मत अपना खेल कभी भी दिखा सकती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है सुडान की एक लडकी के साथ जिसकी इंस्टाग्राम की दो फोटो की वजह से उसकी पूरी जिंदगी बदल गई। इस पूरे वाकये को जानकर आप भी हैरान रह जाएँगे। अब ऐसा क्या हुआ, आइये जानते है इसके बारे में।
सुडान की रहने वाली 19 साल की अनोक याई अमेरिका के वॉशिंग्टन की हॉवर्ड यूनिवर्सिटी की होमकमिंग फेस्टिवल में पहुंची थी। जहां एक फोटोग्राफर ने अनोक याई को कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर दी। देखते ही देखते ये फोटो तेजी से वायरल हो गई। बॉस्टन ग्लोब की खबर के मुताबिक, फोटोग्राफर ऐसी लडक़ी की तलाश में था जिसने सबसे खूबसूरत आउटफिट पहना हो। जिसके बाद उन्होंने अनोक की फोटो अपलोड की।
पार्टी से लौटने के बाद जब अनोक घर लौंटी तो उनके फोन पर मैसेज वाइब्रेट होता रहा। उनको समझ नहीं आ रहा था कि आखिर लोग उनकी फोटो को क्यों लाइक कर रहे हैं। जिसके बाद उनको पता लगा कि उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
उन्होंने कहा, पहली बार मुझे लगा कि किसी ने मेरा मीम बनाकर डाला है। कई लोग मेरी फोटो पर मॉडलिंग एजेंसियों को टैग कर मुझे हायर करने की रिक्वेस्ट कर रहे थे। नतीजा ये हुआ कि मैं अब मॉडल बन चुकी हूं। बता दें, उनकी फोटो को एक ही दिन में 11 हजार लोगों ने लाइक किया।