एयरहोस्टेस को महंगा पड़ा वजन बढ़ाना, बनी नौकरी जाने की वजह

क्या अपने कभी सोचा है कि आपके शरीर और स्वास्थ्य की वजह से आपकी नौकरी जा सकती हैं। आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा थोड़ी होता हैं, कि इतनी छोटी वजह से नौकरी ही चली जाए। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक एयरहोस्टेस के बारे में जिसको वजन बढ़ाना इतना महंगा पड़ा कि यह उसके नौकरी जाने की वजह बनी। अब ऐसा क्यों हुआ आइये जानते हैं इसके बारे में।

ऐसा ऐयर इंडिया की एयर होस्टेस के साथ हुआ है। एयर इंडिया ने अपने 57 केबिन क्रू मेंबर को वजन ज्यादा होने की वजह से विमान में काम करने से मना कर दिया है।

इन सभी कर्मचारियों को ग्राउंड जॉब दी गई है, जिन 57 कर्मचारियों को हटाया गया है उनमें से अधिकतर एयरहोस्टेस हैं। ये सभी क्रू मेंबर बॉडी मास इंडेक्स (वजन, और लंबाई के अनुपात) के तय मानक से अधिक थे। ग्राउंड जॉब में भेजे जाने के चलते इन सभी कर्मचारियों के फ्लाईंग अलाउंस (35000 से 50000) को उनके वेतन से कम कर दिया गया है।

इन सभी ओवरवेट केबिन क्रू को 6 महीने के लिए अस्थाई रूप से अनफिट घोषित कर दिया गया है- अगर 18 महीने बाद भी बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) के मापदंडों से मेल नहीं खाते हैं तो वे स्थायी रूप से अयोग्य घोषित किए जा सकते हैं।

क्रू मेंबर को वजन घटाने के लिए तीन महीने का समय दिया जाता है। अगर क्रू मेंबर्स वजन घटाने में सफल नहीं होता है तो उसे केबिन क्रू ड्यूटी के लिए अस्थाई तौर पर अनफिट करार दिया जाएगा।