सोशल मीडिया पर वायरल हो गया चोरी का वीडियो, दानपेटी उठाने से पहले छुए भगवान के पैर

चोर अपने फायदे के लिए चोरी करता हैं और इसके लिए भगवान के घर अर्थात मंदिर को भी नहीं छोड़ता हैं। महाराष्ट्र के ठाणे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमें एक चोर मंदिर की दानपेटी चोरी करते हुए पाया गया। लेकिन दानपेटी उठाने से पहले चोर ने भगवान के पैर छुए। जब पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की तो यह मामला इंटरनेट पर छा गया। वायरल फुटेज में देखा जा सकता है कि बंदा पहले मंदिर में इधर-उधर घूमता है। वह फोटोग्राफरी करता है। फिर भगवान की प्रतिमा के पैर छूता और उसके बांद वहां रखी दान-पेटी को उठाकर नौ दो ग्यारह हो जाता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह चोरी ठाणे के खोपत बस डिपो के पास स्थित हनुमान मंदिर में हुई। बताया गया कि जब पुजारी मंदिर से बाहर थे तभी शख्स वहां से दान-पेटी लेकर भाग गया, जिसमें लगभग एक हजार रुपये थे। एक अधिकारी ने बताया कि नौपाड़ा पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की गई नकदी बरामद कर ली। कथित तौर पर एक बंदे ने चोरी से पहले भगवान की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़े, फिर चरण स्पर्श किए और उसके तुरंत बाद वहां रखी दान-पेटी उठाकर भाग गया।