सामान्य जीवन से जुड़ी है ये बातें, जानकर रह जाएँगे हक्के-बक्के

आपमें से कई लोग सामान्य ज्ञान के प्रेमी होंगे और कई लोगों ने किसी परीक्षा की तैयारी के लिए सामान्य ज्ञान पढ़ा होगा। लेकिन आज हम सामान्य ज्ञान से जुडी ऐसी जानकारी लेकर आए हैं जो आपने शायद ही पढ़ी होगी। ये बातें काफी रोचक है और इनको जानकर आप भी हैरान रह जाएँगे। तो आइये जानते हैं इन सामान्य ज्ञान से जुडी रोचक बातों के बारे में।

* दुनिया में 11 प्रतिशत लोग बाएं हाथ का इस्तेमाल करते हैं।
* अगस्त में सबसे ज्यादा लोग पैदा होते हैं।
* खाने का स्वाद उसमें सलाइवा (लार) मिलने के बाद ही आता है।
* औसतन लोग बिस्तर में जाने के 7 मिनिट में सो जाते हैं।
* भालू के 42 दांत होते हैं।
* शुतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है।
* नींबू में स्ट्राबेरी के मुकाबले अधिक शक्कर होती है।
* आठ प्रतिशत लोगों में एक अतिरिक्त पसली होती है।
* दुनिया के 85 प्रतिशत पौधे समुद्र के अंदर होते हैं।
* हवायन अल्फाबेट सिर्फ 13 होते हैं।