दुल्हन के कोरोना संक्रमित होने पर शादी के लिए दूल्हे ने किया जुगाड़, सोशल मीडिया पर हो रही खूब तारीफ

इस कोरोना काल में जहां सभी काम एहतियात बरतते हुए किए जा रहे हैं वहीँ शादियां भी की जा रही हैं। हर जगह के शादियों को लेकर कुछ नियम तय किए गए हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक शादी की खूब तारीफ की जा रही हैं जिसमें दुल्हन के कोरोना संक्रमित होने पर दूल्हे ने जुगाड़ किया था। दरअसल, कैलोफोर्निया के रहने वाले वाले युगल, पैट्रिक डेलगाडो और लॉरेन जिमेनेज ने अजीबोगरीब तरह से शादी रचाई। इन जोड़ों ने अपने शादी के दिन के लिए सब कुछ निर्धारित किया था, लेकिन दुल्हन के कोरोना पॉजिटिव निकल जाने से शादी होना नामुमकिन नजर आने लगा। हालांकि, दोनों ने जुगाड़ से उसी दिन ही शादी की।

बता दें कि जेसिका जैक्सन नामक एक पेशेवर फोटोग्राफर ने इस अनोखी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए जैक्सन ने कैप्शन में लिखा है कि 'शादी से तीन दिन पहले जब आपकी रिपोर्ट पॉजीटिव आए, तो आप क्या करेंगे? शादी का दिन कैंसिल हो जाएगा या तो आपके लिए सारे दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे और आपको पता नहीं चलेगा कि शादी कब होगी?' लेकिन एक शानदार आइडिया से लॉरेन जिमेनेज ने क्वारंटाइन में रहने के बावजूद पैट्रिक से शादी रचाई।

इस अनोखी शादी की वायरल हो रही तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दुल्हन एक खिड़की पर बैठी है और दूल्हा जमीन पर खड़ा है। दोनों ने एक रस्सी से एक-दूसरे को बांधा हुआ है। पोस्ट के कैप्शन में जैक्सन ने यह भी बताया कि कैसे कठिन परिस्थितियों के बावजूद युगल ने अंगूठी बदली और प्यार दिखाया? उन्होंने लिखा कि दंपति ने अपने सकारात्मक दृष्टिकोण से उसे कितना प्रेरित किया। जैक्सन कहते हैं कि 'मैं आप लोगों से बहुत प्यार करता हूं और हर स्थिति से सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए आपका सकारात्मक दृष्टिकोण मुझे प्रेरित करता है।'