बेशकीमती जूतियां, जड़े है 30 कैरेट के हीरे, उल्कापिंड के टुकड़े, कीमत उड़ा देगी आपके होश

110 करोड़ रुपए (1.55 करोड़ डॉलर) के सबसे महंगे जूतों का रिकॉर्ड शुक्रवार को टूट गया है। दुबई मरीना में एक लॉन्च प्रेजेंटेशन के दौरान एक बेशकीमती जूतियों की जोड़ी को प्रदर्शित किया गया। जिसकी कीमत करीब 141.33 करोड़ रुपए (1.99 करोड़ डॉलर) है। 'दी मून स्टार' जूतियों की इस जोड़ी में 30 कैरेट के छोटे-छोटे हीरे लगे हैं। इसके अलावा, 1576 में अर्जेंटीना में मिले उल्कापिंड के टुकड़े भी लगे हैं। इस शू-पेयर को इटली के मशहूर डिजाइनर एंतोनियो विएत्री ने डिजाइन किया है।

डिजाइनर विएत्री ने इनका निर्माण किसी रिकॉर्ड को ध्यान में रखकर नहीं किया था। इससे पहले 2017 में वह 24 कैरट गोल्ड के जूतों की जोड़ी बना चुके हैं। इनकी कीमत तब 23 लाख रुपए थी। मीडिया से बातचीत में विएत्री ने कहा, उनके शब्दकोश में भी असंभव जैसे शब्द के लिए जगह नहीं है।