चीन का आसमान अचानक हो गया लाल, लोगों ने कहा- 'दुनिया के अंत की शुरुआत'

सूरज के उगते और डूबते समय आसमान का रंग नारंगी या हल्के लाल रंग का दिखाई देता है। लेकिन चीन के आसमान की जो तस्वीर इंटरनेट (Internet) पर वायरल हो रही है वो लोगों को डरा रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर कई वीडियो और फोटो वायरल हो रही है जो लोगों को डरा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और फोटो में चीन के आसमान का रंग सुर्ख लाल दिखाई दे रहा है। लाल रंग का आसमान देखने के बाद लोग इसे दुनिया के अंत की शुरुआत कह रहे हैं।

ट्विटर (Twitter) पर कुछ वक्त से चीन की ऐसी तस्वीरें और वीडियोज शेयर हो रहे हैं, जिसमें चीन का आसमान सुर्ख लाल दिखाई दे रहा है। सबसे पहले यह डरावना मंजर 7 मई को चीन के ज़्होशान शहर में दिखाई दिया। जो पहले किसी के समझ में नहीं आया। लोगों के अंदर इसे लेकर उत्सुकता पैदा हो गई कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?

लाल आसमान की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की बातें करने लगे हैं। कई लोग इसे 'चीन के किए पापों का नतीजा' बता रहे हैं। तो कुछ इसे 'दुनिया खत्म होने वाली है और ये उसी की शुरुआत है' कह रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इसपर विज्ञान की नजर से तर्क दे रहे है।

मौसम विभाग ने बताई ये वजह

चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, लोकल मेटोरोलॉजिकल विभाग ने बताया है कि ये चीन का आसमान लाइट के रिफ्रेक्शन और स्कैटर नमू इ, होने के कारण सुर्ख लाल नजर आ रहा है। ये कोई खबराने की बात नहीं है। आमतौर पर ऐसा बंदरगाहों पर जलने वाले रेड फिशिंग लाइट्स के कारण होता है। जब आसमान साफ होता है, तो लाइट्स आसमान में फैल जाती है। जिसके कारण आसमान लाल नजर आता है। इसलिए लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है।