नौकरी छोड़ कूड़ा बीनने लगी 4 बच्चों की मां, इतने पैसे कमाए बन गई करोड़पति

अगर हम आप से कहे कि एक महिला को कूड़े ने करोड़पति बना दिया तो आपको हमारी बात पर विश्वास नहीं होगा लेकिन यह सच है। हम बात कर रहे अमेरिका के टेक्सास में रहने वाली एक महिला की। यह महिला अपनी नौकरी छोड़कर कूड़ा बीनने लगी और आज वह करोड़पति बन गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला का नाम टिफनी है। डेली मेल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक 32 साल की टिफनी टेक्सस के डलास शहर में रहती है। टिफनी के लिए दूसरों का कचरा उसकी कमाई का मुख्य जरिया है। 32 साल की टिफनी को जब एहसास हुआ कि वो कूड़ा बेचकर अमीर बन सकती है तो उसने ऐसा ही निर्णय लिया और वह कूड़ा बेचने लगी। टिफनी ने यह फैसला 2016 में किया था। धीरे-धीरे वह इतना पैसा कमाने लगी कि हर हफ्ते करीब 1000 डॉलर (73 हजार रुपये) उसके बचने लगे। एक अनुमान के मुताबिक कूड़े बीनते बीनते टिफनी करोड़पति बन चुकी है। इसी बीच टिफनी ने 2020 में अपने कैंटीन का भी एक काम बंद कर दिया और वह अब पूरा ध्यान कूड़े के बिजनेस पर ही लगा रही है।

जब टिफनी ने पहली बार कूड़ा बीना तो उसे डंपस्टर में 1,200 डॉलर यानी करीब 88 हजार 146 रुपये के स्किन केयर और मेकअप प्रोडक्ट्स मिले। उसने इन्हें मार्केट में बेच दिया, इससे उन्हें अच्छी खासी कमाई हुई।

इतना ही नहीं टिफनी के पति भी टिफनी के साथ यही काम करने लगे। टिफनी चार बच्चों की मां हैं और टिफनी को सोशल मीडिया पर करीब 2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। टिफनी के 38 वर्षीय पति डेनियल टिफनी के इस काम से बहुत खुश हैं क्योंकि इससे पर्यावरण की भी देखभाल हो जाती है। टिफनी का कहना है कि कचरे बीनने के दौरान मुझे बेडशीट, तकिया, कंबल, जैसी छोटी-छोटी चीजें मिलती हैं। वह कहती हैं मैं खुश हूं। टिफनी इंस्टाग्राम पर लगातार अपने काम की तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं।

कूड़ा बीनने की ऐसे हुई शुरुआत

टिफनी के कूड़ा बीनने का काम एक वीडियो से शुरू हुआ था। टिफनी ने कूड़ा बीनने वाली कुछ लड़कियों का यूट्यूब पर एक वीडियो देखा था, जिसके बाद उन्होंने इस काम को ट्राई किया और जब मुनाफा होने लगा तो उन्होंने इसे अपना प्रोफेशन बना लिया।