पाकिस्तानी शख्स ने जुगाड़ लगा कर बनाई गरीबों की टेस्ला कार, वीडियो देख यूजर्स बोले - भाई की कलाकारी

पाकिस्तान एक अजीब देश है, जो अपनी गरीबी और भुखमरी के लिए मशहूर है, लेकिन वहां की आवाम की हरकतें भी कम नहीं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक अजीब मुंह वाली कार लेकर चल रहा है। यह कार दिखने में तो टेस्ला जैसी है, लेकिन अगर इसे असली टेस्ला से तुलना करें, तो यह कहीं से भी उसका मुकाबला नहीं करती। अगर एलोन मस्क ने यह ‘पाकिस्तानी टेस्ला’ देखा, तो शायद शर्म से उनका चेहरा लाल हो जाएगा।

पाकिस्तानी शख्स ने की टेस्ला की नकल

इस वायरल वीडियो में एक शख्स अपनी कार को मॉडिफाई करवाकर उसे टेस्ला जैसा बनाने का दावा करता है। लेकिन, सच तो यह है कि यह कार टेस्ला के नाम पर एक मजाक से कम नहीं लगती। कार का रूप देखकर आपको हंसी आ जाएगी और यकीन मानिए, जब आप इसे देखेंगे तो आपको लग सकता है कि यह कार टेस्ला से बहुत दूर है। यह पाकिस्तानी शख्स अपनी इस ‘गरीब टेस्ला’ को लेकर सड़क पर बड़ी शान से निकल पड़ा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को @FrontalForce नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 9 लाख 77 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके अलावा, कई यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को लेकर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने तो लिखा, समझ नहीं आ रहा, ये टेस्ला है या तस्ला? वहीं, एक और यूजर ने इसे गरीबों की टेस्ला करार दिया। एक और यूजर ने वीडियो पर हंसी मजाक करते हुए लिखा, कुछ भी कहो, भाई ने तो कलाकारी जरूर दिखा दी है।