गजब का मंदिर जहां ऑनलाइन चढ़ाई जाती हैं भेंट, दानपेटी का नामोनिशान तक नहीं

जब भी आप मंदिर जाते हैं तो देखते होंगे कि वहाँ एक दानपेटी होती हैं, जिसमें लोग भगवान को भेंट स्वरुप धनराशी डालते हैं। लेकिन एक ऐसा मंदिर भी हैं जहां पर मंदिर में दानपेटी ही नहीं हैं और पैसों का कोई लेनदेन नहीं हैं। इसके पीछे का कारण हैं देश का डिजिटल होना। जी हाँ, आइये हम बताते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।

यह अनूठा मंदिर है भरूच शहर स्थित गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेट (जीएनएफसी) की टाउनशिप में। मंदिर का नाम है जन विकास मंदिर और इसका प्रबंधन कम्युनिटी डेवलपमेंट चैरिटी ट्रस्ट करता है। जीएनएफसी के अतिरिक्त महाप्रबंधक आर सी जोशी ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले यह मंदिर कैशलेस हुआ।

जीएनएफसी की पूरी टाउनशिप ही कैशलेस है। उन्होंने बताया कि यहां आने वाले श्रद्धालु एवं दर्शनार्थी यदि भेंट चढ़ाना चाहते हैं तो वे पुजारी के पास मौजूद पीएसओ मशीन की मदद से क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिये भेंट की राशि को मंदिर के बैंक खातें में डलवा देते हैं।