इस मंदिर में पूजा करने से होती है संतान प्राप्ति

हर शादीशुदा जोड़ा चाहता है कि उसके घर में बच्चे की किलकारियां गूंजें। लेकिन कभी-कभार परिस्थितियाँ ऐसी बनती है कि कई जोड़ों को संतान प्राप्ति नहीं हो पाती हैं और वे कई दवाइयों का सेवन करते रहते हैं। हम यह नहीं कहते कि डॉक्टर से सलाह-मशवरा ना किया जाए। लेकिन इसी के साथ ही आज हम जिस मंदिर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, इसमें पूजा जरूर कीजिएगा। क्योंकि तमिलनाडु के विल्लुपुरम में स्थित इंदुम्बन मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहाँ बाँझ औरतों को इस कलंक से मुक्ति प्राप्त हो जाती है और उन्हें संतान की प्राप्ति होती हैं।

बताया जाता हैं कि यहाँ आने वाले हर व्यक्ति की मुराद भगवान जरुर सुनते हैं। मंदिर में आने वाले भक्त अपने साथ फल लाते हैं जो भगवान को अर्पित करने से प्रसाद बन जाते हैं। बाद में यही फल खाने से घर के दुःख खत्म हो जाते हैं। कई बार इस तरह के चमत्कार भी हुए हैं कि 10 साल से बिछड़े लोग भी घर वापस आ गये हैं।

मंदिर वैसे जिस बात के लिए सबसे ज्यादा फेमस है वह बात है यहाँ मिलने वाले अनोखे नींबू। मंदिर के नींबू चमत्कारी हैं ऐसा माना जाता है। सबसे बड़ी बात यह है कि मंदिर में इन नींबू के लिए बकायदा बोली लगती है। कई बार एक नींबू 60 हजार रुपैय तक भक्तों द्वारा ख़रीदा जाता है। इस नींबू को वही लोग खरीदते हैं जिनके संतान नहीं हो रही होतो है। इस फल की खासियत है कि वह कई दिनों बाद तक भी हरा ही रहता है और सूखता नहीं है।