पिता के काम बोलने से नाराज हुआ बेटा और बुला ली पुलिस! पूरा मामला जान रह जाएंगे हैरान

आजकल देखा जाता हैं कि बच्चे अपना लंबा समय मोबाइल में ही गुजारते हैं और कई बच्चों को तो ऐसी लत लग चुकी हैं कि वे मोबाइल को चलाते समय पेरेंट्स की बातों को भ अनसुना कर देते हैं। इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं चीन से जहां एक 14 साल के लड़के ने पिता के काम बोलने से नाराज होने पर पुलिस बुला ली। जब बेटे के साथ पुलिस शख्स के घर पहुंची, तो उसके पैरेंट्स दंग रह गए। उन्होंने पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी और बताया कि वे थोड़ी देर के लिए बेटे का ध्यान फोन से हटाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने उसे कुछ काम करने को कहा।

ये अजीब घटना चीन के Anhui province की है। यहां रहने वाले एक शख्स को अपने बेटे को लगातार फोन में बिजी देख चिंता होने लगी थी। इसलिए उन्होंने उसे अपनी पढ़ाई करने के लिए बोला, मगर फिर भी बच्चा नहीं माना। आखिर में पैरेंट्स ने सबक सिखाने के लिए बेटे से घर के कुछ काम करने को बोल दिया। लेकिन इसके बाद बेटे को ने जो किया, उसके बारे में जानकर लोगों के होश उड़ गए। पापा के इतना कहने पर ही बेटा गुस्से में पुलिस स्टेशन पहुंच गया। उसने पुलिस से कहा कि मेरे पापा मुझसे बाल मजदूरी कराते हैं। पुलिस को भी ये बात समझ नहीं आई, ऐसे में उन्होंने लड़के के घर जाकर इस मसले की पड़ताल करने पहुंच गई।

पुलिस को जब लड़के के स्मार्टफोन एडिक्शन के बारे में पता चला तो उन्होंने उल्टा पिता को ये सलाह दी कि वे अपने बेटे को अनुशासन में रहना सिखाए। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि स्मार्टफोन को भी लड़के को दूर रखने की कोशिश करें। जबकि पास में खड़े लड़के ने गुस्से में जवाब दिया – आपको लगता है कि मेरे पास सिर्फ यही एक मोबाइल है। अगर आप ऐसा समझते हैं तो आप एकदम अंजान हैं।