अगर आपको कोई कब्रिस्तान में चलकर चाय पीने की इच्छा जताए तो आपको कैसा महसूस होगा। आप भी सोच रहें होंगे कि कौन कब्रों के बीच में बैठकर चाय पी सकता हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां लोग कब्रों के बीच में बैठकर चाय की चुस्कियों का मजा लेते हैं। सुनने में अजीब लगता हैं, लेकिन यह सच हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में।
गुजरात के अहमदाबाद में स्थित द न्यू लकी रेस्टोरेंट के अंदर घुसते ही आपको हैरानी भी होगी और परेशानी भी, क्योंकि ये कब्रिस्तान के बीच में बना हुआ है। इस रेस्टोरेंट में कुल 26 कब्रें है। इन्हीं कब्रों के बीच में बैठ कर लोग चाय के साथ ब्रेड मक्खन खाने का मजा लेते हैं।
इस चाय की दुकान को 45 साल पहले एक टपरी से शुरु किया गया था। लोग सुबह से शाम तक यहां कब्र के पास बैठ कर चाय की चुस्कियां लिया करते थे। धीरे-धीरे ये जगह लोगों के बीच मशहूर होने लगी। यहां चाय के लिए लोगों की भीड़ लगने लगी। जब भीड़ बढ़ी तो चाय की दुकान को भी बढ़ाने का समय आया और ये दुकान फैलते-फैलते कब्रों के आसपास हो गई। अब यहां लोग कब्रों के बीच में बैठ कर चाय का मजा लेते हैं।
वैसे अब ये सिर्फ चाय की दुकान नहीं रह गई है। यहां आप को पेट पूजा के लिए हर लजीज व्यंजन मिलेगा। बच्चे, बूढ़े या फिर नौजवान कोई भी हो यहां आने से नहीं कतराता है। यहां कब्रों को स्टील की जाली से ढका गया है। हर रोज यहां सफाई की जाती है। कब्रों को पाक चादर से ढकने के बाद उन पर गुलाब के फूल चढ़ाए जाते हैं। लोग कहते हैं कि अगर कोई अच्छे काम के लिए जा रहा हो और यहां से होकर जाए तो उसका काम हो जाता है। ये जगह पर्यटकों के बीच बहुत मशहूर है। सैलानी यहां आकर खाने का भरपूर मजा लेते हैं। यहां पर एमएफ हुसैन द्वारा बनाई गई कई पेंटिंग भी लगी है, जिसे हुसैन ने इसी रेस्टोरेंट में चाय की चुस्कियां लेते हुए बनाया था।