किसी प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा बेचने के लिए लगाई जाने वाली सेल मार्केटिंग का हिस्सा है। सेल में किसी प्रॉडक्ट के दाम हो घटाकर उसकी बिक्री को बढ़ाने की कोशिश की जाती है। लेकिन मार्केटिंग की यह स्ट्रेटजी आपको पुलिस के चक्कर में फंसा दे तो... दरअसल, तमिलनाडु से एक बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है जहां, एक कपड़ा दुकान के मालिक को सेल के कारण हुई भीड़ के कारण दुकान बंद करनी पड़ी।
मिली जानकारी की अनुसार, तमिलनाडु के तिरुचि में एक दुकानदार ने अपनी दुकान के उद्घाटन में ऐसा ऑफर लगाया कि वहां अफरा तफरी मच गई। इसके बाद दुकान के बाहर इतना हंगामा हो गया कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर दुकान बंद करवानी पड़ी। ये दुकान 21 अक्तूबर को खुली थी। दुकान की ओपनिंग के दिन दुकानदार ने ऑफर के तहत 50 पैसे में एक टीशर्ट बेचने का ऑफर लोगों को दिया। दुकान की ओपनिंग से पहले ही ऐड के जरिये इस ऑफर की जानकारी पहले ही लोगों को दे दी गई थी। ऐसे में जैसे ही दुकान खुली वहां भारी भीड़ जमा हो गई।
बताया जा रहा है कि जैसे ही दुकान सुबह 9 बजे खुली, वहां अच्छी-खासी भीड़ जमा हो गई। 50 पैसे में टीशर्ट खरीदने वाले लोगों के बिच मारा-मारी शुरू हो गई। भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई की दुकान के बाहर सड़क तक लोगों की कतार लग गई। ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ गया। पुलिस ने भीड़ को देखते हुए दुकान बंद करवा दी। कोरोना की आशंका देखते हुए पुलिस ने दुकान बंद करवा दी। काफी बात करने के बाद दोपहर एक बजे दुकान को दुबारा खोलने की परमिशन दी गई।दुकानदार की पहचान हकीम मोहम्मद के रुप में हुई। हकीम ने अपनी दुकान के प्रमोशन के लिए ऑफर निकाला। इसके तहत करीब 1000 टीशर्ट बेचने के लिए रखे गए थे। इन्हें 50 पैसे में बेचने का डिसीजन लिया गया था। लेकिन इतनी भीड़ लग गई कि मात्र 100 ही टीशर्ट बेचे जा सके। लोग वहां 50 पैसे का सिक्का लेकर आए थे। लेकिन दुकान के कुछ घंटे बंद होने के बाद खुलने तक ऑफर खत्म हो गया था।