अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। आम नागरिक तालिबान के काबुल में कब्जा करने के बाद बुरी तरह डरे हुए हैं। ये लोग किसी भी तरह देश छोड़ने की कोशिश में जुटे हैं ताकि जिंदगी सुरक्षित रहे। वहीं अफगानिस्तान की प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद पड़े हैं। ट्रैफिक ऑफिसर ड्यूटी ज्वाइन करने से घबरा रहे हैं। सोशल मीडिया पर तालिबानियों के कई वीडियो वायरल हो रहे है। एक वीडियो में तालिबानी ट्रैफिक कंट्रोल करते हुए नजर आ रहा है। आतंकी ने वर्दी के नाम पर सिर पर सिर्फ ट्रैफिक पुलिस अधिकारी की टॉपी पहन रखी है। 11 सेकंड के इस वीडियो में तालिबानी को चौहारे पर खड़ा देखा जा सकता है। उसके एक हाथ में ट्रैफिक को कंट्रोल करने वाला सिंग्नल भी है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसे अफगानिस्तान की नई ट्रैफिक पुलिस बता रहे हैं।
इस वीडियो को आईपीएस रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा- गलती का कोई स्कोप नहीं है।