शख्स की अनोखी देशभक्ति जिसने अपनी जैगुआर को किया तिरंगे में तब्दील

इस साल देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया जहां ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सभी ने अपने घरों में तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति का एक नमूना पेश किया। स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी तिरंगे के रंग में नजर आए और सभी ने अपने अंदाज में इस दिन को मनाया। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अनोखी देशभक्ति दिखाते हुए अपनी जैगुआर को तिरंगे में तब्दील कर दिया।

इस युवक का नाम सिद्धार्थ दोशी है। सिद्धार्थ दोशी गुजरात के सूरत का रहने वाला है और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से प्रभावित होकर सिद्धार्थ ने अपनी कार पर दो लाख रुपये खर्च किए हैं। इस बारे में सिद्धार्थ का कहना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से प्रभावित हैं। इसी के साथ उन्होंने इस अभियान को और लोगों तक पहुंचाने के लिए उसी कार से सूरत से दिल्ली पहुंचे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलना चाहते हैं।

एक मशहूर वेबसाइट से बातचीत में सिद्धार्थ ने कहा, 'हर घर तिरंगा’ अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मैं दो दिनों में अपनी कार से सूरत से दिल्ली पहुंचा हूं। हम प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलना चाहते हैं।' आप सभी को बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा था कि वह ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम को मिली शानदार प्रतिक्रिया से बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि, 'इस मुहिम में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को रिकॉर्ड भागीदारी करते देखा जा रहा है।'