पॉप गायक जैसा दिखने के लिए शख्स ने खर्च कर डाले करोड़ों रुपये, करवा चुके हैं कई प्लास्टिक सर्जरी

आपने कई सेलेब्रिटी के ऐसे फैन देखें होंगे जिनकी दीवानगी उनके सिर पर चढ़कर बोलती हैं और वे उनकी स्टाइल और लुक को पाने के लिए कुछ भी कर जाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला अमेरिका में जहां 30 वर्षीय ऑलिवर फ्रॉस्ट पॉप आइडल बॉय बैंड मेंबर जिमिन जिसे बीटीए भी कहते हैं, के फैन हैं। ऑलिवर जिसका ओली लंदन भी नाम है उनकी दीवानगी ऐसी थी कि वे अपना पूरा लुक बीटीए जैसा बनाने में लगे हुए हैं और इसके लिए वे साल 2013 से कोशिश में लगे हुए हैं। इसके लिए ओली लंदन ने कई प्लास्टिक सर्जरी करवाते हुए करोड़ों रुपे खर्च कर दिए।

कुछ समय पहले ओली दक्षिण कोरिया में थे। उस दौरान वो कोरिया के बॉय बैंड मेंबर जिमिन जिसे बीटीए भी कहते हैं, के फैन हो गए थे। पॉप सेलिब्रिटी जिमिन को देखकर ओली बहुत प्रभावित हुए। ओली ने तय कर लिया कि उन्हें दूसरा जिमिन बनना है। उन्हें जिमिन की आवाज, शक्ल, शेप सबकुछ बिल्कुल परफेक्ट लगता है। क्योंकि कोरियन लोग गुड़िया की तरह सुंदर दिखते हैं।

जिमिन के लुक को पाने के लिए ओली कई प्लास्टिक सर्जरी करवा चुके हैं। लेकिन अभी कई ट्रीटमेंट बाकी है। ओली के नाक की पांच बार प्लास्टिक सर्जरी हो चुकी है। साथ ही उन्होंने स्कीन व्हाइटनिंग, गालों की हड्डी छोटी करवाने के साथ आंखों की शेप बदलवाई। गालों को शेप में लाने के लिए ओली ने दो बार सर्जरी करवाई और जबड़े की हड्डी भी सेट करवाई।

इतना ही नहीं ओली ने अपने चेस्ट का शेप भी चेंज कराया। आंखें, गाल और पलकों को शेप देने के लिए वो हमेशा नॉन सर्जिकल इंजेक्शन लेते रहते हैं। आइब्रो को परफेक्ट करवाने के लिए उन्होंने इसे लिफ्ट करवाया।

ओली लंदन के मुताबिक बड़ी नाक और चेहरे पर मुहांसे होने के वजह से बहुत शर्मिंदगी महसूस होती थी। उन्होंने कहा कि जब मैंने अपनी तुलना जिमिन से की, तो वो मुझे दुनिया के परफेक्ट व्यक्ति लगे। इन सभी वजहों से ओली के मन में चेहरे को बदलवाने का ख्याल आया। उन्होंने अबतक 1 करोड़ 12 लाख रुपये अपने सर्जरी पर खर्च कर दिया है। ओली के विचार इतने बदल गए कि वो कोरियन लोगों जैसा एक गुड़िया की तरह नजर आना चाहते हैं।