बीच सड़क पर अकेली बच्ची पर टूट पड़े कुत्ते, वीडियो देख कांप उठेगा दिल

सड़कों पर पिछले कुछ समय से आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ये सिर्फ एक शहर की समस्या नहीं रही, बल्कि देशभर से रोज ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जो दिल को झकझोर देती हैं। कई बार लोगों ने जान बचाने के लिए खुद को बंद कमरे में छुपाया, तो कई बार मासूमों को दर्द सहना पड़ा। हाल ही में कर्नाटक के हुब्बली से आई एक भयावह घटना ने फिर से हमें सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या हमारे बच्चे सड़कों पर सुरक्षित हैं?

यहां तीन साल की एक मासूम बच्ची जो महज़ एक छोटी सी ज़रूरत के लिए घर के पास दुकान तक गई थी, उसे शायद ये अंदाज़ा भी नहीं था कि लौटते वक्त उसका सामना किस भय से होगा। वापसी के दौरान कुछ आवारा कुत्तों ने बच्ची को अकेला देख उस पर हमला कर दिया। यह पूरा दिल दहला देने वाला दृश्य पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसे देखकर कोई भी इंसान सिहर उठेगा।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बच्ची पर कुत्तों ने झपट्टा मारा और उसे घसीटते हुए ले गए। कुत्तों ने उसके कंधे, पीठ, हाथ और पैरों पर बुरी तरह से काट लिया। यह दृश्य इतना भयावह है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों का गुस्सा और चिंता दोनों फूट पड़े। घायल बच्ची को तुरंत केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

ये कोई पहली बार नहीं है जब सड़कों पर इस तरह की घटना घटी हो। आवारा कुत्तों द्वारा छोटे बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों पर हमले की खबरें लगातार सामने आती रही हैं। कभी किसी पार्क में खेलते बच्चे पर हमला, तो कभी घर के बाहर बैठे बुजुर्ग को निशाना बनाना—ऐसी घटनाएं अब आम होती जा रही हैं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर निगम और वार्ड प्रतिनिधियों की लापरवाही इस खतरे को और बढ़ा रही है। पहले भी महाराष्ट्र के कल्याण में एक बुजुर्ग महिला पर कुत्तों ने हमला कर दिया था, जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गई थीं। ऐसे मामलों की लिस्ट लंबी होती जा रही है और ज़रूरत है कि इस पर संवेदनशीलता और गंभीरता से काम किया जाए।