इतिहास में कई महान हस्तियों की हुई हैं बेहद अजीबोगरीब मौत, कोई ज्वालामुखी में तो कोई हंसते हुए मरा

इस दुनिया में जो भी इंसान आया हैं उसकी मौत होना तय हैं और यह मौत कब और कैसे आती हैं कोई ककुछ नहीं कर सकता हैं। कई लोगों की मौत बेहद अजीबोगरीब तरह से भी हो जाती हैं जिनपर विश्वास कर पाना बहुत मुश्किल होता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ महान हस्तियों के मरने के उन्हीं अजीबोगरीब तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

- Draco एथेंस के पहले legislator थे। कहते हैं एक थियेटर में उनके फ़ैन्स ने उन पर टोपी और कपड़े निकालकर फेंकना शुरू कर दिया था और उन पर इतने कपड़े फेंके गए कि ड्रैको उन्हीं कपड़ों में दब गए और उनकी मौत हो गई।

- Zeuxis एक प्राचीन यूनानी चित्रकार थे। कहा जाता है वह उस दर्जे के चित्रकार थे कि चिड़ियां भी उनके द्वारा बनाई गई अंगूरों की पेटिंग को असली समझ बैठती थी और खाने के लिए आकर बैठ जाती थी। कहते हैं उनको किसी ने ग्रीक देवी Aphrodite की पेंटिग बनाने के लिए कहा था, लेकिन, वो पेंटिग इतनी बेतुकी बनी कि Zeuxis की हंसी नहीं रुक रही थी और अंत में वो हंसते-हंसते ही मर गए।

- Empedocles जो कि एक दार्शनिक थे। कहते हैं उन्होंने ख़ुद को ज्वालामुखी के हवाले कर दिया था यह सोचकर कि उनका शरीर ग़ायब हो जाएगा और वो एक अमर देवता बन जाएंगे। हालाँकि ऐसा नहीं हुआ बल्कि वह मौत के मुंह में चले गए।

- Heraclitus एक दार्शनिक थे। कहा जाता है वह पैरों की सूजन से पीड़ित हो गए थे और उसके बाद उन्होंने समस्या के इलाज के लिए ख़ुद को यह सोचकर गाय के गोबर से बनी खाद्य में दफ़न कर लिया था कि वो ठीक हो जाएंगे। हालाँकि ऐसा हुआ नहीं और वह दफन होकर मर गए और उसके बाद भूखे कुत्तों ने उन्हें खा डाला।