चार आंखें, दो मुंह और एक जोड़ी कान के साथ पैदा हुआ बछड़ा, देखने वालों की लगी भीड़

दक्षिण भारत में एक किसान के घर चार आंखें, दो मुंह और एक जोड़ी कान के साथ एक बछड़े का जन्म हुआ है। किसान का कहना है कि दो मुंह वाला बछड़ा पैदा होने के बाद वह खुद भी हैरान हैं। ये मामला तमिलनाडु के कन्याकुमारी के पास पारसलाई गांव का है। भास्कर किसान का कहना है कि वह आश्चर्यचकित था जब एक बछड़ा चार आंखें, दो मुंह और एक जोड़ी कान के साथ पैदा हुआ।

बिना कान के भी आखिर सांप कैसे सुन लेते हैं बीन की धुन

हाथी अपनी सूंड से फर्स पर गिरा छोटा सा सिक्का भी उठा सकता है, जानें इनके बारे में

आखिर कैसे घुसा शिमला मिर्च में ये जानवर, देख कपल के उड़े होश

फिलहाल देखते ही देखते देखते भास्कर का खेत जल्दी ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। ऐसे लोगों की भीड़ लग गई जो दुर्लभ बछड़ा देखना चाहते हैं। पड़ोसी के गांवों और दूर-दूर के लोग उस चमत्कारिक बछड़े को देखने के लिए आ रहे हैं।

पल भर में इंसान को मौत की नींद सुला सकते हैं ये 5 जहरीले जीव

जब बंदरगाह देखने पहुंच गई शेर की पूरी फैमिली, तस्वीरें

बताया जा रहा है कि शिशु गाय की दो जीभ हैं जिसकी वजह वह दूध पीने में असमर्थ है। इसकी वजह से किसान को बछड़े की देखभाल करनी पड़ती है। किसान को उसे हर दिन बोतल से दूध पिलाना होता है। फिलहाल मां और बछड़ा दोनों की हालत ठीक है, लेकिन बछड़े का भविष्य अनिश्चित है।