शिव का अनोखा मंदिर जहां पिछले 20 सालों से रोज़ पूजा करने आ रहा एक सांप

सावन का महीना जारी हैं जहां महादेव के मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिल जाती हैं। शायद ही ऐसा कोई शिव मंदिर होगा जहां आपको भीड़ ना दिखे। देशभर में शिव के कई मंदिर हैं जिसमे से कुछ अपने चमत्कारों के लिए भी जाने जाते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक सांप पिछले 20 सालों से रोज़ पूजा करने आ रहा हैं। हम बात कर रहे है उत्तरप्रदेश के के आगरा के पास स्थित सलेमाबाद के एक प्राचीन शिव मंदिर की। यहां नाग रोज मंदिर में आता है और करीब 5 घंटे तक यहां रुकता है।

नाग सुबह 10 बजे आता है और शाम को 3 बजे वापस लौट जाता है। इस अवधि में यह शिवलिंग के पास ही बैठा रहता है। मंदिर में प्रवेश करने बाद नाग भगवान शिव के के चारों तरफ लिपट जाता है। यह दुनिया का एकमात्र ऐसा चमत्कारिक मंदिर है जहां भगवान शिव से नाग लिपट कर उनकी पूजा ​​​​​​​करता है। यहां आसपास के गांवों में भी इस नाग की चर्चा है। इससे श्रद्धालुओं को कोई भय नहीं है और न इसने कभी किसी को नुकसान पहुंचाया। हालांकि नाग के मंदिर में प्रवेश करने के बाद मंदिर के द्वार बंद कर दिए जाते हैं। इस दौरान कोई और व्यक्ति मंदिर में प्रवेश नहीं करता। 3 बजने के बाद नाग वहां से चला जाता है। उसके बाद ही लोग मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने जाते हैं। किसी सर्प का इतनी लंबी अवधि से रोज मंदिर में आकर शिवलिंग के पास रुकने को यहां के लोग आश्चर्य से ज्यादा श्रद्धा का विषय मानते हैं।

भगवान शिव के इस मंदिर में नाग को लेने को आकर यहां के गांव के लोगो के बीच कई कहानियां चलती है कोई कहता है की यह वहीं नाग है जो भगवान शिव अपने गले में लेकर चलते है तो कोई कहता है की इस मंदिर मे यह नाग हजारों सालो से लगातार भगवान शिव की पूजा ​​​​​​​करने के लिए आ रहा है लेकिन अब तक कोई भी इस बात को नही जान पाया है की आखिर कैसे अपने समय पर नाग मंदिर आता है और समय से मंदिर से चला जाता है। भगवान शिव का यह मंदिर आज अपने अद्भुत चमत्कार के चलते पूरे भारत मे काफी फेमस हो रहा है।