दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में से एक हैं सांप जिसका नाम सुनते ही लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती हैं। वहीँ अगर सांप दिख जाए तो पूरे शरीर में सिहरन दौड़ पड़ती हैं। ऐसे घर जो जंगल के करीब हो वहां मॉनसून के दिनों में अधिकतर सांप निकल ही आते हैं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां टॉयलेट सीट से सांप निकल आया। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो ने बहुत सारे लोगों के होश उड़ा दिए हैं।
जी दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स को इस वीडियो को देखकर भरोसा नहीं हो रहा है कि सांप ऐसी जगह भी मिल सकता है। सामने आने वाली एक रिपोर्ट के अनुसार, एक शख्स अपने बाथरूम में टॉयलेट के लिए गया था और वह जैसे ही टॉयलेट सीट पर बैठने वाला था, वैसे ही कमोड के भीतर उसे सांप दिखाई दे गया। देखते ही शख्स की हालत खराब हो जाती है। आप देख सकते हैं सांप को देखने के बाद वह स्नेक कैचर को बुला लेता है और इसके बाद स्नेक कैचर सांप को जिस तरह कमोड से निकालता है, उसे देखकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं।वैसे आप देख सकते हैं कि स्नेक कैचर लोहे के एक अस्त्र से सांप को कमोड के भीतर से खींचकर निकालता है। यह वीडियो इस समय लोगों के होश उड़ा रहा है।