बिहार में हुई चांदी की बारिश, जमा करने के लिए उमड़े लोग

बीते कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा हैं और मौसम विभाग ने भी कई इलाकों में बारिश की सूचना दी हैं। लेकिन बिहार के सीतामढ़ी के गांव सुरसंड में ऐसी बारिश हुई की लोगों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। जी हां, क्योंकि यहां पानी की नहीं बल्कि चांदी की बारिश हुई हैं। करीब दो किलोमीटर तक सड़क पर चांदी की बुनिया बिखरी पड़ी मिली।

खबरो के अनुसार सीतामढ़ी के गांव सुरसंड में सुबह चांदी की बारिश होने की अफवाह उड़ी। जिसके बाद बच्चे, बुढ़े, जवान समेत महिलाएं भी सड़क पर गिरे चांदी को जमा करने मे जुट गए। इलाके के लोगों के लिये यह हैरत का विषय बना हुआ है। बता दें कि बुनिया चांदी को खालीस माना जाता है जिसकी शुद्धता की गारंटी 100 प्रतिशत होती है।

इतनी मात्रा में चांदी की बुनिया आखिर सड़क पर आई कहां से इसको लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जाने लगे। कोई कहने लगा कि चोरों के माल ले जाने समय बोड़ा फटने की वजह से चांदी सड़क पर बिखर गए तो कोई चांदी तस्कर की थ्योरी बता रहा है। हालांकि ना ही चोरों के मामले को खारिज किया जा सकता है औऱ नेपाल बॉर्डर होने के कारण न तो तस्कर के मामले में इनकार किया जा सकता है। बहरहाल, सूचना पाकर सुरसंड पुलिस तहक़ीक़ात में जुट गई है।