
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, इसका कोई ठिकाना नहीं है। हर दिन लाखों वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट होते हैं, और जो वीडियो कुछ खास होता है या जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर लेता है, वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है। कभी-कभी जुगाड़ वाले वीडियो वायरल होते हैं तो कभी खतरनाक स्टंट वाले वीडियो। फिलहाल, इस समय सोशल मीडिया पर एक नया और दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है। आइए, हम आपको बताते हैं इसके बारे में।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?वर्तमान में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन अपनी शादी के दौरान आगे बढ़ते हुए जा रही होती है। तभी एक महिला उसकी चुनरी पकड़े हुए उसे पीछे से कहती है, हंस ले बेटा, हंस ले, विदाई में रोएगी तू। यह सुनकर दुल्हन तुरंत जवाब देती है, रोएंगे वो जो मुझे लेकर जा रहे हैं। दुल्हन की यह मजेदार और चतुर लाइन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वीडियो में उसके बाद एक टेक्स्ट दिखाई देता है, जिसमें लिखा होता है, पूरा दूल्हा समाज डरा हुआ है।
वायरल हो रहे इस वीडियो को हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जहां कैप्शन में लिखा गया है, ज्यादा सच बोल दिया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से इसे बहुत सारे लोगों ने देखा और 5000 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर यूजर्स के भी मजेदार कमेंट्स आए हैं। एक यूजर ने लिखा, इतना भी सच नहीं बोलना था। दूसरे यूजर ने लिखा, इसी लिए शादी से डर लगता है। तीसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ये बोलती नहीं तब भी समझ जाते। चौथे यूजर ने कहा, इन्हें देखकर कोई भी रो दे। इसके अलावा, कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी भी शेयर की है।