
अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा के लिए एयरपोर्ट पर पासपोर्ट दिखाना अनिवार्य होता है, जहां मशीनों और अधिकारियों के माध्यम से आपकी पहचान की जाती है। लेकिन अगर मशीन आपकी पहचान नहीं कर पाती तो यह बड़ी समस्या बन जाती है। चीन के शंघाई एयरपोर्ट पर एक ऐसी ही घटना हुई, जहां एक महिला का चेहरा उसके पासपोर्ट फोटो से मेल नहीं खा रहा था। इस वजह से एयरपोर्ट अधिकारियों ने उसे अपना मेकअप धोने के लिए कहा।
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने चेहरे की पहचान के लिए स्कैनर का इस्तेमाल किया, लेकिन पहचान संभव नहीं हो सकी। इसके बाद उन्होंने महिला से मेकअप हटाने को कहा। यह पूरी घटना वहां लगे कैमरों में कैद हो गई, जो बाद में चीनी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।
वीडियो में महिला स्कैनर में चेहरे का मिलान न होने से परेशान नजर आ रही है। अधिकारी भी इसे लेकर सख्ती दिखाते हैं। महिला अंततः पेपर की मदद से मेकअप साफ करती है, जबकि कैमरे के पीछे अधिकारी डांटते हुए सुनाई देते हैं। अधिकारी कहते हैं कि जब तक तुम पासपोर्ट फोटो जैसी नहीं दिखती, तब तक मेकअप साफ करो। वे यह भी पूछते हैं कि आखिर तुम इतना मेकअप क्यों करती हो और अपनी परेशानी खुद क्यों बढ़ा रही हो।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग इसे ‘ब्राइडल लेवल मेकअप’ बता रहे हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इतनी मशक्कत के बाद महिला को फ्लाइट में चढ़ने दिया गया या नहीं।