आखिर कैसे एक सेल्फी की मदद से मिला टैक्सी में भूला हुआ सामान, आइये जानें

आजकल के इस दौर में सेल्फी एक आम बात हो चुकी हैं। जिसे देखों वो मुंह के सामने कैमरा लिए फोटो खींचता हुआ नजर आता हैं। हांलाकि ये सेल्फी कहीं काम नहीं आती हैं और यादें बन जाती हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं जिसमें एक सेल्फी बहुत मददगार साबित हुई और उसकी वजह से टैक्सी में खोया हुआ सामान वापस मिल पाया। तो आइये जानीते हैं इस पूरा माजरे के बारे में। यह मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा इलाके का है जहाँ मानस अपने एक दोस्‍त के साथ ग्रेटर नोएडा से नोएडा आ रहे थे और इलाके विप्रो चौराहे से उन्‍होंने टैक्‍सी ली। वहीं उन्होंने गाड़ी की डिक्‍की में अपना बैग रखा, जिसमें कपड़ों के अलावा कुछ कीमती सामान भी थे। उसके बाद टैक्‍सी में गाना सुनते हुए दोनों दोस्‍त नोएडा के लिए चल पड़े।

उसके बाद जब वह गंतव्‍य तक पहुंचे तो आराम से उतर भी गए, लेकिन एक गलती कर बैठे। दोनों को टैक्‍सी छोड़ने के करीब आधे घंटे बाद याद आया कि वो तो अपना सामान डिक्‍की में ही भूल गए। जी हाँ, यह सोचने के बाद कड़ाके की इस ठंड में दोनों के माथे पर पसीना आ गया, वह भी इस वजह से क्‍योंकि मानस ने टैक्‍सी किसी ऐप से बुक नहीं की थी इस कारण से उन दोनों के पास कार या उसके ड्राइवर की कोई जानकारी नहीं थी। उनके लिए सामान जरूरी था लेकिन अब दोनों को समझ नहीं आ रहा था कि सामान तक कैसे पहुंचे। उसके बाद जो हुआ वह आपको हैरान कर देगा।

जी, दरअसल इस पूरे मामले के दौरान उनकी मदद कर गई ‘एक सेल्‍फी’। जी हाँ, दरअसल दोनों ने टैक्‍सी में एक सेल्फी ली थी और यह उनके लिए मददगार हो गई। मांस ने सेल्‍फी कार के पीछे वाली सीट पर ली थी और उसमें कार के दरवाजे का वो हिस्‍सा आ गया था, जिस पर टैक्‍सी में अमूमन गाड़ी के नंबर और उससे जुड़ी जानकारी होती है। उसके बाद उन्होंने सेल्‍फी को जूम करके देखने पर मानस ने टैक्‍सी का नंबर पा लिया और उसके बाद दोनों ने खूब जतन करने के बाद टैक्‍सी मालिक से संपर्क किया और इस तरह करीब दो घंटों की मशक्‍कत के बाद युवक को उसका सामान मिल गया।