भ्रष्टाचारी ट्रैफिक पुलिस अधिकारी जो करता था सोने के टॉयलेट का इस्तेमाल, घर की दीवारें भी मार्बल की

सिस्टम में कई अधिकारी हैं जो भ्रष्टाचार से लिप्त हैं और गलत तरीके से अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं। भारत में तो ऐसे कई अफसर पकड़े जा रहे हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको रूस के भ्रष्टाचारी ट्रैफिक पुलिस अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके घर से करोड़ो की संपत्ति जब्त की गई हैं और घर का हाल देख सभी की आंखें फटी की फटी रह गई। अफसर के घर में सोने का टॉयलेट बना हुआ था और घर की दीवारें भी मार्बल की बनी हुई थी। बता दें कि ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने अपना घर किसी राजमहल जैसा बनाकर तैयार किया हुआ था।

पुलिस अधिकारी ने अपने बयान में कहा कि सफोनोव और उनके छह साथियों को अवैध अनाज परिवहन लाइसेंस के बदले कई वर्षों तक रिश्वत में 19 मिलियन रूबल ($255,000) प्राप्त करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। सफोनोव अगर दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 8 से 15 साल के बीच जेल हो सकती है।

बताया जाता है कि एक व्यक्ति सफोनोव की हवेली में काम करता था जिसने सफोनोव की हवेली के इंटीरियर की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा कर दी। इसके बाद यह तस्वीर तेजी से वायरल हो गई। वहीं वायरल होने के बाद जांच टीम तक यह तस्वीर पहुंच गई जिसके बाद अधिकारियों द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई।