अरबपति रईस का शौक, बर्गर खाने का मन हुआ तो 2 लाख में बुक किया हेलिकॉप्टर, 450 km दूर रेस्त्रां में पहुंचा

किसी ने ठीक ही कहा है खाने के शौकीन लोग कही पर भी पहुंच जाते है। ताजा वाकया में एक रशियन अरबपति बर्गर खाने के लिए 450 किलोमीटर दूर मैकडोनाल्ड के रेस्त्रा में पहुंच गया। इसके लिए उसने एक हेलिकॉप्टर बुक किया। mirror.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, महज बर्गर खाने के लिए दो घंटे हेलिकॉप्टर में उड़ान भरने वाले इस शख्स का नाम विक्टर मार्टिनोव है। यह घटना रूस की है। विक्टर प्राइवेट याट के कारोबार में हैं।

हुआ कुछ यूं कि उन्हें वहां लोकल फूड आउटलेट्स का खाना कुछ खास पसंद नहीं आ रहा था। उन्हें मैकडॉनल्ड का बर्गर खाना था और मैकडॉनल्ड का सबसे नजदीकी आउटलेट वहां से करीब 450 किलोमीटर दूर था इसलिए उन्होंने हेलिकॉप्टर बुक कर लिया। ताकि वो वहां जाकर बर्गर खा सकें। रेस्त्रां तक पहुंचने के लिए करोड़पति विक्टर ने करीब 2 लाख रुपये में हेलिकॉप्टर राइड पर खर्च कर दिया। गर्लफ्रेंड को साथ लेकर वे हेलिकॉप्टर से बर्गर खाने पहुंचे।

33 साल के विक्टर क्रीमिया में छुट्टी मना रहे थे जिस दौरान उन्हें मैकडोनाल्ड के बर्गर खाने की तलब हुई। इसके बाद उन्होंने क्रीमिया से क्रासनोडर का सफर किया। हेलिकॉप्टर से उड़ान भरकर वे करीब 450 किमी दूर मैकडी रेस्त्रां में पहुंचे। रिपोर्ट के मुताबिक विक्टर मार्टीनोव ने वहां से जो खाना लिया उसकी कीमत 49 पाउंड्स थी और उस खाने को लेने जाने के लिए उन्होंने करीब 2,000 पाउंड लगभग 2 लाख रुपए खर्च किए।