बाइसेप्स-ट्राइसेप्स बनाने के चक्कर में इस बॉडीबिल्डर ने लिया सिंथॉल इंजेक्शन, गुब्बारे की तरह फूल गए हाथ

आजकल के युवा बाइसेप्स और ट्राइसेप्स बनाने के चक्कर में घंटों जिम में पसीना बहा रहे और परफेक्ट बॉडी पाने की होड़ में किसी भी हद तक जाने को तैयार है फिर चाहे उसकी वजह से उनको नुकसान ही क्यों न उठाना पड़े। हाल ही में रूस के एक 23 साल के बॉडीबिल्डर ने बाइसेप्स और और ट्राइसेप्स को गठीला और बड़ा बनाने के लिए बेहद खतरनाक सिंथॉल इंजेक्शन ले लिया जिसके बाद उनकी ऐसी बाहें (बाइसेप्स) बन गई की लोगों के बीच हास्यास्पद हो गया। इस बॉडीबिल्डर को वहां पोपी के नाम से जाना जाता है जो अपने अजीब बाइसेप्स की वजह से इन दिनों सुर्खियों में है। लोग उसकी बाइसेप्स का मजाक बना रहा है। इतना ही नहीं 24 इंच की बाइसेप्स होने के बावजूद वो रूस के अबाकान में एक जिम में ब्लॉगर और अभिनेता ओलेग मंगोल को हराने में कामयाब नहीं हो सका। बॉडीबिल्डर 'पोपी' को ओलेग मंगोल ने महज 3 मिनट में धूल चटा दी। हालांकि इससे पहले वाले दौर में भी बॉक्सिंग में आए पूर्व सैनिक ने पोपी को बुरी तरह पीट दिया था। पोपी उर्फ टेराशिन झूलते हुए बाहर आए थे और उन्हें गेम से बाहर निकाल दिया गया था।

पोपी ने हार के बाद अपने प्रतिद्वंदियों को सबक सिखाने के लिए अपनी बांह में सिंथॉल इंजेक्शन लगवाया ताकि उसका बाइसेप्स दूसरों के मुकाबले बड़ा और मजबूत हो सके। हालांकि उसे इंजेक्शन लगाने वाले डॉक्टर यूरी सेरेब्रिस्कैनी ने इसके खतरों से उन्हें आगाह किया था। इस इंजेक्शन की वजह से पोप को कई बीमारियां और शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इस इंजेक्शन की वजह से उन्हें तंत्रिका क्षति, संक्रमण, स्क्लेरोजिंग लिपोप्रानुलोमा, स्ट्रोक और तेल से भरे अल्सर या मांसपेशियों में अल्सर का कारण बन सकता है।