रिक्शेवाले ने इस तरह फंसाई फेसबुक पर हजारों लड़कियां, ली आईपीएस की मदद

आज के समय में सोशल मीडिया का बढ़ता हुआ क्रेज आसानी से देखा जा सकता हैं। सभी इसके जाल में फंसते हुए नजर आते हैं। हांलाकि सोशल मीडिया को अगर सही काम में लिया जाए तो यह बहुत फायदेमंद हैं। लेकिन कई लोग इसका दुरुपयोग करते हुए समाज को नुकसान पहुँचाने का काम करते हैं। ऐसे ही एक अनोखी घटना बरेली में सामने आई हैं जहां एक रिक्शेवाले ने अनोखा पैंतरा आजमाते हुए हाईप्रोफाइल लड़कियों को अपने जाल में फंसा लिया। आइये जानते है इस हैरान कर देने वाले मामले के बारे में।

दरअसल, यूपी के बरेली के रहने वाले जावेद नाम के रिक्शा चालक ने फेसबुक पर आईपीएस नूरूल हसन नाम से आईडी बनाई। इसके बाद करीब तीन हजार लड़कियों से फेसबुक पर ही दोस्ती की। उनमें से कई लड़कियों को उसने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। वह कई फर्जी आईडी के जरिए लड़कियों को फंसाता रहा। लेकिन आईपीएस नूरूल हसन के नाम से आईडी बनाने के बाद उसकी आईडी में लड़कियों की भरमार हो गई।

जब पुलिस ने रिक्शवाले को गिरफ्तार किया तो उसने पुलिस को बताया कि मैं प्यार मोहब्बत के लिए ही बना हूं। उसने जिस आईपीएस की आईडी बनाई है वह बरेली के रहने वाले आईपीएस नूरूल हसन हैं जो महाराष्ट्र में तैनात हैं। जब रिक्शा चालक ने फर्जी आईडी बनाई थी तो शुरुआत में तो उसके बहुत ही कम दोस्त थे। लेकिन धीरे-धीरे उसके दोस्त बढ़ने लगे, जिसमें अधिकतर लड़कियां हैं।

रिक्शेवाले ने फर्जी आईडी के जरिए राजस्थान की नर्स और महिला वकील जैसी कई हाईप्रोफाइल महिलाओं से दोस्ती कर ली। वह इनसे अश्लील चैटिंग भी करता था। लड़कियां बिना मांगे ही अपनी अश्लील तस्वीरें भेजती थीं। रिक्शेवाले ने फर्जी आईडी के जरिए राजस्थान की नर्स और महिला वकील जैसी कई हाईप्रोफाइल महिलाओं से दोस्ती कर ली। वह इनसे अश्लील चैटिंग भी करता था। लड़कियां बिना मांगे ही अपनी अश्लील तस्वीरें भेजती थीं।