45 सेकंड का एक ऐसा वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा जिसकों देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग ओपन जीप में जंगल सफारी कर रहे थे कि तभी उनकी जीप के पीछे एक गैंडा दौड़ने लगा। ड्राइवर जीप भगाने लगता है। जबकि जीप में बैठे पर्यटक चीखने लगते हैं। एक महिला तो इतना डर जाती है कि वह चिल्लाकर-चिल्लाकर ड्राइवर से बोलती है कि गाड़ी तेज भगाओ... अगर ड्राइवर समझदारी से काम नहीं लेता, तो कोई अनहोनी भी हो सकती थी। ट्विटर पर इस वीडियो को @bhn_news नाम के हैंडल से 31 दिसंबर को पोस्ट किया गया था। यह वीडियो असम के 'मानस नेशनल पार्क' का जहां एक गेंडा गुस्से में दौड़ते हुए पर्यटकों की जीप का पीछा करने लगा। बता दें, यूनेस्को ने 'मानस नेशनल पार्क' को वैश्विक धरोहर घोषित किया हुआ है, जो जंगली हाथी भैंसों और गैंडों के लिए काफी मशहूर है।
इसके अलावा एक वीडियो और है जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कासवान ने पोस्ट किया है। इस वीडियो में भी दिखाई दे रहा है कि एक गैंडा जीप का पीछा करता दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि यह घटना काजीरंगा नेशनल पार्क की है। यह उद्यान भी असम में स्थित है।