चल रही थी ऑनलाइन क्लास और बीच में ही ऑन कैमरा नहाने लगे टीचर!

कोरोना के बाद से ही हर जगह ऑनलाइन क्लास जारी हैं। लोगों को धीरे-धीरे इसकी आदत पड़ी हैं। लेकिन इस ऑनलाइन क्लास के कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जो हैरान करने वाले होते हैं। ऐसी ही एक घटना सामने आ रही हैं जो प्रोफेसर से जुड़ी हुई हैं जो ऑनलाइन क्लास के दौरान ऐसी मुश्किल में पड़ गया कि अब उसकी नौकरी पर बात बन आयी है। मामला साउथ कोरिया की हैनयैंग यूनिवर्सिटी का हैं जहां ऑनलाइन क्लास चल रही थी और टीचर बीच में ही ऑन कैमरा नहाने लगे। हालांकि ये लॉकडाउन में पहली बार नहीं है जब ऐसे मामले सामने आए हैं। कैमरा ऑन रह जाने के कारण कई बार लोगों से इस तरह की गलतियां हुई हैं।

हुआ यूं कि प्रोफेसर छात्रों को पढ़ा रहे थे। क्लास ऑडियो ही होनी थी मगर गलती से प्रोफेसर का वीडियो भी ऑन रह गया। पढ़ाते-पढ़ाते प्रोफेसर अचानक से बाथरूम में घुसे और कपड़े उतारकर नहाना शुरू कर दिया। हैरानी की बात ये रही कि लैपटॉप सामने ही रखा था जिससे छात्रों को भी सब कुछ साफ-साफ नजर आ रहा था। प्रोफेसर की हरकत देखकर छात्र दंग भी हुए और शर्म से लाल भी हो गए। मगर प्रोफेसर को इस बात का अंदाजा काफी वक्त तक नहीं हुआ कि उनका कैमरा ऑन है। नहाने के बाद वो बाथरूम से निकले और पढ़ाना जारी किया जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं है।

जब इस बात का उन्हें अंदाजा हुआ तो उन्होंने सभी छात्रों को एक माफी का मेल लिख भेजा। एक छात्र ने बताया कि पहले की ऑडिया क्लास में भी उन्हें पानी गिरने की आवाजें आती थीं तब छात्रों को अंदाजा नहीं था कि प्रोफेसर की साइड पर क्या हो रहा है। इस दृश्य को देखने के बाद वे समझ गए कि पहले की क्लासेज में भी प्रोफेसर नहाते रहे होंगे। यूनिवर्सिटी की तरह से एक स्टेमेंट छात्रों को जारी की गई है कि एक कमेटी का गठन किया गया है जिससे इस मामले की जड़ तक पहुंचा जाएगा कि प्रोफेसर ने ऐसा क्यों किया। कमेटी के निर्णय के बाद प्रोफेसर को नौकरी से भी निकाला जा सकता है।