अपराध करने पर अपराधी के खिलाफ एक्शन लेना और उसे सजा दिलवाना पुलिस का काम हैं। लेकिन तेलंगाना में एक अजीब घटना सामने आई हैं जो आपको हैरान कर देगी। दरअसल, यहां पुलिस ने एक जुर्म के लिए किसी इंसान को नहीं बल्कि जानवरों को गिरफ्तार कर लिया। यह पूरा किस्सा बेहद हूँ रोचक है। तो आइये जानते हैं इन अनोखी घटना के बारे में।
दरअसल, बकरियों पर आरोप था कि उन्होंने तेलंगाना सरकार के हरित अभियान 'हरित हारम' के तहत लगाए गए जंगली बादाम के 980 पौधों में से 250 पौधों को खा लिया था। इन पौधों को 'सेव द ट्रीज' नाम के एक एनजीओ ने करीमनगर के हुजूराबाद में लगाए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनजीओ के कार्यकर्ता कयासा विक्रांत ने कई बार इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दोनों बकरियों को पकड़ लिया और थाने में लाकर बांध दिया।
बाद में उन बकरियों के मालिक दोरनकोंडा राजा पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया और दोनों बकरियों को छोड़ दिया गया। इसके अलावा पुलिस ने राजा को सलाह दी कि वह शहर के बाहरी इलाके में अपनी बकरियों को चराने ले जाए और वो भी उन्हें बिना छोड़े, ताकि वो कोई भी चीज बर्बाद न करें।