आज के समय में अधिकतर लोग सफ़र के लिए विमान यात्रा करना ही पसंद करते हैं। इस सफ़र में सभी पायलट पर भरोसा रखकर ही अपने दिल को मजबूत रखते हुए सफ़र करते हैं क्योंकि कई हजार फीट ऊपर पायलट के हाथ में ही उनकी जान होती हैं। ऐसे में जरा सोचिए की पायलट को ही नींद आ जाए तो क्या होगा। जी हाँ, ऐसी ही अनोखी घटना हुई ऑस्ट्रेलिया में जहां पायलट को नींद आ गई और विमान गंतव्य से 46 किमी आगे निकल गया।
ऑस्ट्रेलिया में एक पायलट को जहाज उड़ाने के दौरान नींद आ गई और वह गंतव्य से 46 किलोमीटर आगे निकल गया। पायलट मालवाहक विमान उड़ा रहा था और इसी दौरान यह वाकया हुआ। पायलट के खिलाफ तुरंत कार्यवाही के आदेश दे दिए गए थे। पाइपर पीए-31 नवाजो चीफटेन नामक इस मालवाहक जहाज में केवल पायलट सवार था।पायलट ऑटोपायलट सिस्टम ऑन कर सो गया था। घटना इसी महीने की शुरुआत की बताई गई है। उसने तस्मानिया के डेवनपोर्ट शहर से बास स्ट्रेट के किंग द्वीप तक विमान उड़ाया। यह मुद्दा तब सामने आया जब एयर ट्रैफिक कंट्रोल विमान में सवार पायलट से संपर्क नहीं कर पाया। पायलट की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई।