शादी से जुड़ा अनोखा रिवाज जिसमे पीना पड़ता है सूअर का खून

भारत देश कई विविधताओं में एकता लिए हुए हैं। जहां हर थोड़ी दूर पर अलग भाषा और अलग रिवाज देखने को मिलते हैं। खासकर शादी से जुड़े हमारे देश में कई रिवाज हैं, जिनमें से कई तो बेहद रोचक और मजेदार हैं। लेकिन इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जिनपर हमें विश्वास नहीं हो पाटा हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक समुदाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके रिवाज़ कुछ अलग या कहा जाए तो हटकर होते है।

हम एक ऐसी ही जाति के बारे में बात कर रहे है जहाँ शादी करने के लिए लड़के को पहले खून पीना पड़ता है। यह बिलकुल सच है और एक रिवाज़ की तरह इसका पालन भी किया जाता है।

मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ के आदिवासी इलाके में रहने वाली एक ऐसी ही एक आदिवासी जनजाति में यह रिवाज़ है। जहां शादी करने से पहले जानवर का खून पीना पड़ता है। इस जनजाति का नाम गौंड है।