लंबा होने की चाहत पूरी कर रही यह सर्जरी, खर्चा उड़ा देगा आपके होश

आपने अक्सर देखा होगा कि कई लोगों को अपने छोटे कद के चलते लोगों के तानों का सामना करना पड़ता हैं और वे इससे परेशान हो जाते हैं। लेकिन अब उनकी परेशानी दूर करने का भी तरीका आ गया हैं और वो है सर्जरी। जी हां, लोग लंबे होने के लिए एक सर्जरी करवा रहे हैं, जिसमें लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं। द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, Dr. Kevin Debiparshad जो कि लॉस वेगास में LimbplastX Institute चलाते हैं।

वो limb-lengthening treatment करते हैं और इससे छह इंच तक बंदे की हाइट बढ़ जाती है। मिली खबर के अनुसार इस सर्जरी को करने में 75,000 डॉलर खर्च होते हैं। अगर बात करें भारतीय करंसी की तो इसके हिसाब से यह बात 53 लाख रुपये तक चली जाती है। मिली जानकारी के मुताबिक इस सर्जरी में पैर की हड्डी में एक स्ट्रेचिंग डिवाइस लगाया जाता है।

इसी के साथ शख्स को एक रिमोट दिया जाता है जिससे वो उसे स्ट्रेच कर सकता है। बताया गया है कि इससे रोज 1mm हाइट लंबी होगी और केविन ने यह दावा भी किया है कि इस सर्जरी का बॉडी पर कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन किसी तरह के इंफेक्शन का भी कोई खतरा नहीं है। खबरों के मुताबिक बीते साल 30 लोगों ने यह सर्जरी करवाई है जिनमे ज्यादातर पुरुष शामिल रहे हैं।