कोई भी वाहन चलाते समय नियमों की अनदेखी करना भारी पड़ सकता हैं। इससे एक्सीडेंट का खतरा तो होता ही हैं लेकिन इसी के साथ ही चालान का डर भी रहता हैं। कई लोग तो वाहन चलाते समय नियमों का पालन सिर्फ चालान से बचने के लिए करते हैं। आजकल तो कई मामलों में वाहन की कीमत से ज्यादा उनके चालान बन जाते हैं। इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक युवक चलान से इस कदर डर गया कि उससे बचने के लिए उसने अपनी मां का मंगलसूत्र तक दांव पर लगा दिया। यह मामला उत्तर प्रदेश का है।
जी हाँ, यहां एक शख्स के ऑटो का किसी ने 24,500 रुपये का चालान काट दिया। बताया जा रहा है एक आंख से दिव्यांग राजकुमार की 6 बेटियां हैं और एक बेटा है, वह किसी तरह ऑटो से अपने परिवार को खर्चा चला रहे थे। हालाँकि चालान भरने के लिए राजकुमार के बेटे विजय कुमार को मजबूरन अपनी मां का मंगलसूत्र बेचना पड़ा। मिली जानकारी के तहत जब वह चालान को जमा कराने एआरटीओ कार्यालय पहुंचा तो एआरटीओ आरसी भारती ने पैसों के बारे में जानना चाहा। इस पर विजय ने बताया कि मां ने मंगलसूत्र बेचकर 13 हजार रुपये दिए हैं। वहीँ इस दौरान एआरटीओ के सामने अपनी कहानी सुनाने के दौरान वह फूट- फूट कर रोने लगा और उसने बताया कि- पिता राजकुमार ऑटो चलाते हैं और उन्हें एक आंख से दिखता भी कम है। वह इस उम्मीद से यहाँ आया है कि शायद कुछ रकम माफ हो जाए। इसके अलावा उसने यह भी बताया कि परिवार में छह बहने हैं, एक बहन की शादी हुई है। विजय की यह पूरी कहनी सुनने के बाद एआरटीओ ने चालान की पूरी रकम खुद जमा करने के साथ ही टेंपो का इंश्योरेंश कराया। केवल यही नहीं बल्कि इसके बाद कुछ नकद राशि देकर भविष्य में हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।