आजकल शादी के दौरान कई तरह के फोटोशूट कराए जाते हैं ताकि ये दिन यादगार बन जाए। इस फोटोशूट को स्पेशल बनाने के लिए कई थीम भी बनाई जाती हैं। लेकिन पाकिस्तान में दूल्हा और दुल्हन ने शादी के दौरान शेर के बच्चे को प्रॉप के तौर पर इस्तेमाल कर फोटोशूट कराया जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर बावाल मचा हुआ हैं क्योंकि दावा किया जा रहा है कि शेर के बच्चे को नशा देकर बेहोश किया गया था। इस तस्वीर को खींचने का मकसद शावक का इस्तेमाल कर मशहूर होना था। हालांकि, इस फोटोशूट को करने वाले स्टूडियो का कहना है कि शावक को नशा नहीं दिया गया था।
बता दें कि शेर के बच्चे के साथ फोटोशूट करवाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के हाथ थाम रहे हैं, वहीं बीच में शेर का बच्चा लेटा हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को हैशटैग शेर की रानी (#SherKiRani) के साथ साथ साझा किया गया है।
सेव द वाइल्ड नामक पाकिस्तान के एक पशु कल्याण संगठन ने इस वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए पशु क्रूरता के एक मामले के रूप में उजागर किया और अनुरोध किया कि शेर शावक को स्टूडियो से रेस्क्यू किया जाए। पशु अधिकारों के संगठनों ने इस तरह के फोटोशूट पर आपत्ति जताई है। बता दें कि पाकिस्तानी संस्था इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।शेर के बच्चे को प्रॉप के रूप में इस्तेमाल किए जाने के वजह से लोग ट्विटर पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि 'यह भयानक है, मैंने पहली बार देखा है कि शादी में प्रॉप के लिए शेर के बच्चे का इस्तेमाल किया गया।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि शर्मनाक हरकत, जानवर के साथ ऐसा करना कितना ठीक है?'